Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी-अडानी का ये है हाल

टेक इंडस्ट्री में चुनौतियों के चलते अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में मस्क को पीछे छोड़ दिया था। LVMH, जिसे अरनॉल्ट ने शुरू किया था, लुइस वुइटन (Louis Vuitton), फेंडी (Fendi) और हेनेसी (Hennessy) सहित कई ब्रांड्स की मालिक है।

सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क

मुख्य बातें
  • मस्क फिर बने सबसे अमीर व्यक्ति
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट दूसरे नंबर पर फिसले
  • अंबानी हैं 13वें सबसे अमीर व्यक्ति

Elon Musk Become Richest Person : एलन मस्क (Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टेस्ला इंक (Tesla) के सीईओ मस्क ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के LVMH के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद बुधवार को लग्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में इस साल सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए मस्क और 74 वर्षीय फ्रांसीसी अरनॉल्ट में काफी कड़ा मुकाबला रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पिछले साल पिछड़ गए थे मस्क

टेक इंडस्ट्री में चुनौतियों के चलते अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में मस्क को पीछे छोड़ दिया था। अरनॉल्ट LVMH के मालिक हैं। LVMH के लग्जरी ब्रांड्स में लुइस वुइटन (Louis Vuitton), फेंडी (Fendi) और हेनेसी (Hennessy) शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed