जहां लड़ते थे ग्लेडिएटर वहां लड़ेगे मस्क और जुकरबर्ग, ये दुनिया के अजूबों में है शामिल

Elon Musk And Mark Zuckerberg Cage Fight: टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट इटली के कॉलेसियम में होगी। इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनियां देखेंगी। मस्क ने शुक्रवार (11 अगस्त) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी।

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग

Elon Musk And Mark Zuckerberg Cage Fight: टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट इटली के कॉलेजियम में होगी। इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनियां देखेंगी। मस्क ने शुक्रवार (11 अगस्त) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। मस्क ने X पर अपनी पोस्ट में बताया, 'फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा।'

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा, 'कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी मॉर्डन नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed