एक 'धागे' के लिए लड़ गए दो अरबपति, हराने के लिए झोक देंगे अरबों, यूजर बनेगा राजा !

Twitter Vs Thread:मस्क Twitter के मुकाबले Thread को कितना बड़ा खतरा मान रहे हैं, वह उनके इस कदम से ही साफ हो जाता है। ट्विटर ने फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा को लिखे गए धमकी भरे मैसेज में कहा है कि वह नए ऐप थ्रेड्स पर कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं।

ट्विटर और थ्रेड की लड़ाई में जानें किसका पलड़ा भारी

Twitter Vs Thread: दुनिया में दो अरबपतियों के बीच टेक्नोलॉजी वॉर शुरू हो गई है। आने वाले समय में यह लड़ाई ऐसा रूप ले सकती है कि दोनों दिग्गज एक-दूसरे को हराने के लिए अरबों रुपये झोक दें। असल में यह लड़ाई दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बीच छिड़ी है। और दोनों के बीच लड़ाई की वजह Thread App बना है।
संबंधित खबरें
मस्क को लगता है कि जुकरबर्ग ने Thread को शुरू कर उनके Twitter के एकछत्र राज को गंभीर चुनौती दे डाली है। मस्क को डर इस बात का है कि जुकरबर्ग अपनी दौलत से Twitter के मुकाबले Thread खड़ा कर लेंगे। और अगर ऐसा होता है तो Twitter के जरिए दुनिया को अपने हिसाब से चलाने का सपना देख रहे मस्क को झटका लगेगा। और शायद इसीलिए वह जुकरबर्ग पर कॉपी पेस्ट का आरोप लगा रहे हैं।
संबंधित खबरें

मस्क को जुकरबर्ग से कितना खतरा
संबंधित खबरें
End Of Feed