ट्विटर के मालिक बने एलोन मस्क, पराग अग्रवाल को हटाया

टेस्ला के संंस्थापक एलोन मस्क अब ट्विटर के मालिक बन चुके हैं। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल में चीफ ट्विट का जिक्र किया है।

एलोन मस्क, टेस्ला के संस्थापक

टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क(Elon Musk) अब ट्विटर के मालिक बन चुके हैं। ट्विटर प्रोफाइल(Twitter) में उन्होंने ट्विटर हेड का जिक्र भी किया है। इसके साथ यह भी खबर है कि उन्होंने पराग अग्रवाल और सीएफओ को हटा दिया है। सूत्रों ने कहा कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल(Parag Agrwal) और वित्त प्रमुख नेड सहगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है और अब वापस नहीं लौटेंगे। मस्क के पास ट्विटर का 44 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा करने या कंपनी के साथ अदालती लड़ाई का सामना करने के लिए शुक्रवार तक का समय था।अप्रैल में, ट्विटर ने मस्क के सोशल मीडिया सेवा( Social Media Service) को खरीदने और इसे निजी लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। हालांकि, मस्क ने जल्द ही समझौते का पालन करने के अपने इरादों के बारे में संदेह करना शुरू कर दिया, यह आरोप लगाते हुए कि कंपनी सेवा पर स्पैम और नकली खातों की संख्या का पर्याप्त रूप से खुलासा करने में विफल रही।

End Of Feed