एलन मस्क इंसानों के ब्रेन में लगाएंगे चिप! अमेरिका में ट्रायल को मिली मंजूरी

Approval to Put Computer Chip in Human Brains: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरोलिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाकर टेस्टिंग करने का अप्रूवल मिल गया है।

एलन मस्क की कंपनी न्यूरोलिंक को मिला अप्रूवल

Approval to Put Computer Chip in Human Brains: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरोलिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाकर टेस्टिंग करने का अप्रूवल मिल गया है। मस्क ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह मंजूरी न्यूरालिंक के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिसे नियामक से मंजूरी मिलने में पहले चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

संबंधित खबरें

नेत्रहीन और लकवाग्रस्थ लोगों को मिलेगी मदद

संबंधित खबरें

2019 से, मस्क ने न्यूरालिंक के ब्रेन इम्प्लांट के मानव परीक्षणों के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी, जिसमें लकवा और नेत्रहीन जैसी गंभीर स्थितियों को दूर करने की क्षमता पर बात की गई थी। यानि अगर यह ट्रायल कामयाब रहा तो चिप के जरिए ब्लाइंड इंसान भी देख सकेंगे। पैरालिसिस से पीड़ित मरीज सोचकर मोबाइल और कंप्यूटर ऑपरेट कर सकेंगे। मस्क ने न्यूरालिंक की टीम को इसके लिए बधाई दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed