अब दुनिया के सबसे रईस शख्स नहीं हैं एलन मस्क, इस साल हुआ अरबों का नुकसान

Richest Man Of The World: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप 5 में बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलन मस्क, गौतम अडानी, जेफ बेजोस और वॉरेन बफेट हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।

अब दुनिया के सबसे रईस शख्स नहीं हैं एलन मस्क, इस साल हुआ अरबों का नुकसान

नई दिल्ली। काफी समय तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट पर राज करने के बाद अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट एलन मस्क (Elon Musk) विश्व के सबसे अमीर अरबपति नहीं हैं। LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने मस्क से ये खिताब छीन लिया है। दरअसल इस साल टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) की संपत्ति में 107 अरब डॉलर की कमी आई है। दोनों ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स और फोर्ब्स रियल टाइम लिस्ट के अनुसार एलन मस्क अब अरनॉल्ट से पीछे हैं।

51 वर्षीय एलन मस्क ने इस साल अक्टूबर के अंत में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके अधिग्रहण के बाद उन्हें अरबों का नुकसान हुआ है, जबकि इससे पहले वह 200 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक थे। वे दुनिया के एकमात्र ऐसे शख्स थे जिनके पास 200 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। निवेशकों ने टेस्ला के शेयरों को इस डर से छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के शीर्ष कार्यकारी और सबसे बड़े शेयरधारक ट्विटर के साथ अधिक व्यस्त हैं।

End of Article
डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें

Follow Us:
End Of Feed