Elon Musk पर भारी पड़ा यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन, लग सकता है 75 मिलियन डॉलर का घाटा

Elon Musk Israel Hamas War anti-Semitic post Support Row:

एलन मस्क के एक्स पर दर्जनों प्रमुख ब्रांड अपने मार्केटिंग कैंपेन को रोक रहे हैं।

Elon Musk Israel Hamas War anti-Semitic post Support Row: एलन मस्क के मालिकाना हक वाली सोशल मीडिया कंपनी एक्स को साल के अंत तक विज्ञापन से होने वाली कमाई में 75 मिलियन डॉलर की चपत लग सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों प्रमुख ब्रांड अपने मार्केटिंग कैंपेन को प्लेटफॉर्म पर रोक रहे हैं। इसके पीछे की वजह मस्क द्वारा पिछले हफ्ते एक्स पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन करना बताया जा रहा है। इसी पोस्ट के बाद वॉल्ट डिज्नी और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी सहित कई कंपनियों ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं।

इन कंपनियों ने रोके विज्ञापन

इस सप्ताह आंतरिक दस्तावेजों में एयरबीएनबी, अमेजन, कोका-कोला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की 200 से अधिक विज्ञापन इकाइयों की सूची है, जिनमें से कई ने सोशल नेटवर्क पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं या रोकने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने शुक्रवार को कहा कि 11 मिलियन डॉलर का राजस्व जोखिम में था और सटीक आंकड़े में उतार-चढ़ाव आया क्योंकि कुछ विज्ञापनदाता मंच पर लौट आए और अन्य ने खर्च में बढ़ोतरी की। हालांकि कंपनी ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

End Of Feed