एलन मस्क और जुकरबर्ग ने कमाई के तोड़े सारे रिकॉर्ड, लेकिन अडानी को 60 अरब डॉलर का नुकसान

Elon Musk leads Among World’s Richest Networth:रिपोर्ट के अनुसार पहले छह महीने में एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ने जमकर कमाई की है। एलन मस्क की दौलत में पहले छह महीने में 110 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। और उनकी दौलत 4 जुलाई तक करीब 247 अरब डॉलर पहुंच गई है।

अमीरों की कमाई का आया नया डाटा

Elon Musk leads Among World’s Richest Networth:भले ही दुनिया में मंदी की बात हो रही है लेकिन इसका असर टॉप अमीरों की कमाई पर नहीं दिख रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 की पहली छमाही दुनिया के अरबपतियों के लिए बंपर कमाई वाली रही है। इस अवधि में दुनिया के टॉप 500 अरबपतियों की संपत्ति में 852 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इन 500 अरबपतियों में भी सबसे ज्यादा कमाई एलन मस्क और मार्क जुकबर्ग की रही है। वहीं भारतीय अरबपति गौतम अडानी के लिए ये छह महीने अच्छे नहीं रहे हैं, और उनकी दौलत में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पहले छह महीने में एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ने जमकर कमाई की है। एलन मस्क की दौलत में पहले छह महीने में 110 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। और उनकी दौलत 4 जुलाई तक करीब 247 अरब डॉलर पहुंच गई है। और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति पर काबिज हैं। वहीं फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 58.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और उनकी कुल दौलत करीब 104 अरब डॉलर पहुंच गई है। और वह इस समयय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं।
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed