मस्क-जकरबर्ग में होगी फाइट, होगा पिंजड़े में मुकाबला, Hell In A Cell की आ जाएगी याद

Musk vs Zuckerberg Cage Fight: मस्क ने कहा था कि वह वेगास ऑक्टाहोम में लड़ना चाहेंगे। मेटा एक नए 'टेक्स्ट शेयरिंग' सोशल मीडिया नेटवर्क को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसी रिपोर्ट के मद्देनजर मस्क ने चुनौती पेश की।

Musk vs Zuckerberg Cage Fight

मस्क-जकरबर्ग में होगी फाइट

मुख्य बातें
  • मस्क-जकरबर्ग में हो सकती है फाइट
  • पिंजड़े में मुकाबला हो सकता है
  • WWE की Hell In A Cell जैसी होगी फाइट

Musk vs Zuckerberg Cage Fight: हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला-स्पेसएक्स-ट्विटर के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया था कि वह मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के साथ पिंजरे (Cage) में फाइट करने को तैयार हैं। अब 39 वर्षीय मेटा सीईओ, जो एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर हैं, ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मस्क के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करके कैप्शन दिया है - Send Me Location यानी जगह बताएं।

ये भी पढ़ें - मस्क के लिए पीएम मोदी साबित हुए पारस पत्थर, मिलते ही बढ़ गई 82000 करोड़ दौलत

क्यों आई फाइट की नौबत

मस्क ने कहा था कि वह वेगास ऑक्टाहोम में लड़ना चाहेंगे। मेटा एक नए 'टेक्स्ट शेयरिंग' सोशल मीडिया नेटवर्क को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसी रिपोर्ट के मद्देनजर मस्क ने चुनौती पेश की।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में द वर्ज के हवाले से बताया गया है कि मस्क ट्विटर पर जुकरबर्ग को "ताना" दे रहे हैं, जिसके चलते मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी ट्विटर का एक ऐसा वर्जन तैयार करना चाहती है जिसे 'समझदारी से चलाया' जाए।

जकरबर्ग ने जीता जिउ-जित्सु टूर्नामेंट

जकरबर्ग ने हाल ही में जिउ-जित्सु टूर्नामेंट (Jiu-Jitsu Tournament) जीता। जकरबर्ग ने यह भी दावा किया कि उन्होंने "मर्फ चैलेंज" वर्कआउट को 39 मिनट और 58 सेकंड में पूरा किया है, जिसमें एक मील दौड़ना, 100 पुल-अप्स, 200 प्रेस-अप्स और 300 स्क्वैट्स शामिल होते हैं। ऐसा उन्होंने एक मील दौड़ने से पहले किया। इस दौरान वे 9 किलो वजनी वेस्ट पहनकर पूरा किया।

जीत चुके हैं दो पदक

पिछले महीने, जकरबर्ग ने अपने पहले ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु कॉम्पिटीश में भाग लिया, जहाँ उन्होंने एक उबर इंजीनियर को हराया और दो पदक जीते। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वे मई की शुरुआत में एक मैच के दौरान बेहोश हो गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited