28 अक्टूबर को पूरी हो सकती है ट्विटर डील, क्या एलन मस्क करेंगे बड़े पैमाने पर छंटनी

Elon Musk-Twitter Deal: एलन मस्क के पास शुक्रवार शाम पांच बजे तक ट्विटर अधिग्रहण सौदा क्लोज करने समय है नहीं तो उन्हें अदालत में मुकदमा का सामना करना पड़ेगा। डेडलाइन को देखते हुए मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण से संबंधित भी निवेशकों को सूचित कर दिया है। ऐसे में 28 अक्टूबर तक डील फाइनल हो सकती है।

फाइल फोटो: एलन मस्क जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान

मुख्य बातें
  • डेलावेयर अदालत ने मस्क को 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक डील को फाइनल करने का निर्देश दिया था।
  • मस्क ने ट्विटर खरीद के लिए संभावित निवेशकों से कहा है कि वह ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी करेंगे।
  • मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था।
Elon Musk-Twitter Deal:टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जल्द ही ट्विटर डील को पूरा कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार मस्क 44 बिलियन डॉलर की डील को शुक्रवार (28 अक्तूबर) तक फाइलन की योजना बना रहे हैं। इस बारे में मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण से संबंधित भी निवेशकों को सूचित कर दिया है। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक व्यक्ति ने इस बारे में जानकारी दी है। एलन मस्क के पास शुक्रवार शाम पांच बजे तक ट्विटर अधिग्रहण सौदा बंद करने समय है नहीं तो उन्हें अदालत में मुकदमा का सामना करना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में सिकोइया कैपिटल, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी , बिनेंस,सहित अन्य निवेशकों ने मस्क के वकीलों से अधिग्रहण संबंधित कार्रवाई के लिए जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर लिए हैं। मस्क की ओर से उठाया गया यह कदम अभी तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि वह शुक्रवार तक डील को पूरा करने की तैयारी में हैं। इसके पहले डेलावेयर अदालत ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक डील को फाइनल करने का निर्देश दिया था। अगर मस्क ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें मुकदमें का सामना करना पड़ेगा।
End Of Feed