होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आमने-सामने आ जाएंगे मस्क और अंबानी? इस चीज की वजह हो सकता है मुकाबला, समझें- पूरा माजरा

स्टारलिंक चाहता है कि भारत सिर्फ सेवा के लिए लाइसेंस दे और सिग्नल वाले स्पेक्ट्रम या एयरवेव्स की नीलामी पर जोर न दे। मस्क का यह रुख टाटा, सुनील भारती मित्तल और अमेजन से मेल खाता है।

mukesh ambanimukesh ambanimukesh ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी। (फाइलः एपी)

उपग्रह स्पेक्ट्रम (Satellite Spectrum) के लिए आने वाले समय में स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आमने-सामने आ सकते हैं। दोनों की कंपनियों के बीच मुकाबले के भी आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मस्क के साथ टाटा, मित्तल और अमेजन एक तरफ हैं, जबकि इसी मामले अंबानी दूसरी तरफ नजर आ रहे हैं।

मस्क चाहते हैं कि उनका स्टारलिंक पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रहों से भारत में वायरलेस इंटरनेट को प्रसारित करे। हालांकि, उनका समूह जिस लाइंसेस व्यवस्था का समर्थन कर रहा है, उसके चलते उन्हें अंबानी की रिलायंस के साथ मुकाबला करना पड़ सकता है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने 21 जून को कहा कि वह भारत में स्टारलिंक की शुरुआत करना चाहते हैं। इस सेवा की मदद से बुनियादी ढांचे की कमी वाले दूरदराज के गांवों में इंटरनेट को पहुंचाया जा सकता है।

End Of Feed