नहीं होना 'ट्विटर जेल' में कैद, तो माननी पड़ेंगी एलन मस्क की शर्तें

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे रईस शख्स एनल मस्क कुल 171 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।

elon musk

अगर आपने भी किया ये काम, तो 'ट्विटर जेल' में डालेंगे एलन मस्क!

तस्वीर साभार : IANS

नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सुझाव दिया है कि कंपनी अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए यूजर्स को वर्चुअल जेल (Twitter Jail) में बंद कर सकती है। एक ट्विटर फॉलोअर्स ने उपयोगकर्ताओं को 'ट्विटर जेल' में डालकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को बेहतर बनाने के लिए मस्क के लिए एक सुझाव साझा किया। एक यूजर ने पोस्ट किया, "ट्विट सुझाव 2: ट्विटर जेल! प्रतिबंध के कारण, उल्लंघनों की संख्या, साथ ही खाता कब मुक्त होगा, दोनों को साझा करें।"

ट्विटर यूजर ने दिया सुझाव

मस्क ने रिप्लाई किया, "सहमत।" माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर यूजर ने एक और बदलाव का भी सुझाव दिया। उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, "ट्विट सुझाव: ट्वीट एक्टिविटी बटन में पहुंच आंकड़े जोड़ें। इंप्रेशन आंकड़े देखने में अच्छे हैं लेकिन बहुत उपयोगी नहीं हैं।"

यूजर्स के लिए लॉन्ग टेक्स्ट लिखना चुनौतीपूर्ण

मस्क ने कहा, "अच्छा विचार।" अपनी लेटेस्ट प्रोडक्ट वृद्धि घोषणाओं में से एक में, मस्क ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्वचालित रूप से लंबे-फॉर्म टेक्स्ट को थ्रेड्स में बदलने के लिए एक समाधान पर काम कर रही है, क्योंकि ट्विटर केवल 280-वर्णो की अनुमति देता है जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक लॉन्ग टेक्स्ट लिखना चुनौतीपूर्ण बनाता है।

इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड टाइम में तेजी लाने पर काम करेगी, जिसमें वीडियो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited