Elon Musk कर रहे हैं ट्विटर CEO के पद से रिजाइन!
Elon Musk twitter CEO resignation news: मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर (Twitter) में बड़े बदलावों के बाद अब एलन मस्क एक और बड़ा कदम उठा सकते हैं। मालूम हो कि मस्क के 122 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Elon Musk कर रहे हैं ट्विटर CEO के पद से रिजाइन!
Elon Musk twitter CEO resignation news: अमेरिकी अरबपति और स्पेसएक्स एवं इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही बड़ा कदम उठा सकते हैं। मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ सकते हैं। दरअसल उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को ट्विटर पर पूछा था कि क्या उन्हें टि्वटर हेड के नाते हट जाना चाहिए? आधे से ज्यादा वोटर्स ने कहा कि उन्हें सीईओ पद छोड़ना चाहिए, वहीं बाकी ने कहा कि मस्क को ट्विटर का सीईओ बने रहना चाहिए। 57.5 फीसदी लोगों ने जवाब दिया 'हां'। वहीं 42.5 फीसदी लोगों ने कहा 'नहीं'।संबंधित खबरें
एलन मस्क अब नहीं हैं दुनिया के सबसे रईससंबंधित खबरें
मस्क ने कहा था कि वे इस पोल के निर्णों को मानेंगे, लेकिन फिलहाल अब तक अरबपति एलन मस्क ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है। हाल ही में एलन मस्क से LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने दुनिया के सबसे अमीर अरबपति का ताज छीन लिया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क अब 156 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं। वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत 163 अरब डॉलर है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, मस्क की संपत्ति 163.7 अरब डॉलर है और बर्नार्ड 180.6 अरब डॉलर के मालिक हैं।संबंधित खबरें
ट्विटर ने किए कई बदलाव
मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट का बॉस बनने के बाद कंपनी में कई बदलाव किए हैं। मस्क के इस पोल के बाद टेस्ला के शेयरों में उछाल आया। प्री ओपन के दौरान इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Tesla Share Price) का शेयर करीब पांच फीसदी बढ़ गया। चार नवंबर को एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर को एक दिन में चार मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है। ट्विटर ने अपने आधे कर्मचारियों की छंटनी की। उल्लेखनीय है कि ट्विटर के यूजर्स अब अपने ट्विटर बायो में अन्य सोशल नेटवर्क पर अपने प्रोफाइल के लिंक को शामिल नहीं कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited