मस्क के लिए पीएम मोदी साबित हुए पारस पत्थर, मिलते ही बढ़ गई 82000 करोड़ दौलत

PM Modi Meets Elon Musk: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 19 जून को मस्क की संपत्ति 233 अरब डॉलर (19.10 लाख करोड़ रु) थी, जबकि 20 जून को पीएम मोदी से मुलाकात वाले दिन उनकी नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर (करीब 82 हजार करोड़ रु) बढ़ कर 243 अरब डॉलर (19.92) पर पहुंच गई।

एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़ी

मुख्य बातें
  • मस्क की दौलत में जोरदार बढ़ोतरी
  • पीएम मोदी से मुलाकात वाले दिन हुआ फायदा
  • करीब 82000 करोड़ बढ़ी नेटवर्थ

Elon Musk Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के लिए पारस पत्थर साबित हुए हैं। दरअसल पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां उन्होंने मस्क से मुलाकात की है। पीएम मोदी से मुलाकात के दिन टेस्ला (Tesla) के शेयर में तेजी आई, जिससे मस्क की दौलत में जोरदार इजाफा हुआ। मस्क टेस्ला के सीईओ हैं।

क्यों आई टेस्ला के शेयर में तेजी

दरअसल पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला जल्द से जल्द भारत में आने की कोशिश करेगी। मस्क ने कहा कि अगले साल उनकी भारत आने की योजना है। पिछले महीने, मस्क ने कहा था कि टेस्ला 2023 के आखिर तक एक नई फैक्ट्री के लिए एक लोकेशन चुन लेगी और भारत इसके लिए एक दिलचस्प जगह होगी।

टेस्ला की भारत एंट्री पर बयान के बाद इसका शेयर भागा और मस्क की दौलत भी बढ़ी।

End Of Feed