Elon Musk Twitter Deal: जल्द ट्विटर के CEO बन सकते हैं मस्क, ये है उनका फ्यूचर प्लान!
Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने ट्विटर पर अपनी डिटेल को बदलकर 'चीफ ट्विट' कर दिया है। Forbes के अनुसार मस्क के पास 220 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है।
नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण पूरा करने और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और अन्य शीर्ष अधिकारियों को हटाने के बाद, अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) अब अग्रवाल की भूमिका को संभालने का प्लान बना रहे हैं। मस्क पहले से ही टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं। इसके अलावा, ब्लूमबर्ग के अनुसार, मस्क का यूजर्स पर आजीवन प्रतिबंध को हटाने की भी योजना है।
मालूम हो कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट 6 जनवरी 2021 को यूएस कैपिटल पर हमले के बाद स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। उद्योगपति एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण (Elon Musk Twitter Deal) के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा पूरा करने और इसके भारतीय मूल के सीईओ के साथ कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गाड्डे को हटाने के बाद ट्वीट किया, 'पंछी आजाद हुआ।'
संबंधित खबरें
मस्क ने शुरू किया ट्विटर का 'सफाई अभियान'
स्थिति से अवगत लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क ने ट्विटर का सफाई अभियान शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत कम से कम चार कार्यकारी को नौकरी से हटाकर की है। खबर के मुताबिक, ट्विटर के जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अग्रवाल और गाड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एजेट शामिल हैं। सीएनएन ने कहा कि इस सौदे के पूरा होने के साथ ट्विटर के कारोबार, इसके कर्मचारियों और शेयरधारकों के बीच अब तक जो संशय की स्थिति बनी हुई थी वह दूर हो गई है।
2021 में हुई थी अग्रवाल की नियुक्ति
अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, 'पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी। मस्क ने 'कंटेंट मॉडरेशन' (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) को लेकर हुए निर्णयों के मामले में गाड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी।'
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited