मस्क फाइट के लिए बना रहे बहाना, नहीं फिक्स कर रहे डेट; मार्क जुकरबर्ग ने लगाया आरोप

Mark Zuckerberg on Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की कई दिनों की अटकलों और अफवाहों के बाद, मेटा प्लेटफॉर्म के CEO ने रविवार को कहा कि स्पेस एक्स के सीईओ इसके बारे में गंभीर नहीं हैं। इसलिए इन अटकलों से आगे बढ़ने का समय आ गया है।

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग

Mark Zuckerberg on Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की कई दिनों की अटकलों और अफवाहों के बाद, मेटा प्लेटफॉर्म के CEO ने रविवार को कहा कि स्पेस एक्स के सीईओ इसके बारे में गंभीर नहीं हैं। इसलिए इन अटकलों से आगे बढ़ने का समय आ गया है।

संबंधित खबरें

थ्रेड्स पोस्ट में, जुकरबर्ग ने कहा कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं लेकिन मस्क ने अभी तक कोई डेट तय नहीं कर पाएं हैं। कभी वह सर्जरी की बात करते हैं, तो कभी बैकयार्ड में एक प्रैक्टिस राउंड कराने की बात करते हैं। अगर मस्क किसी रियल डेट और ऑफिशियल इवेंट को लेकर अभी तक सीरियस नहीं है यदि वह होते तो वह मुझे बताते उन्हें पता है कि मुझसे कैसे बात हो सकती है। ऐसे में अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। मैं उन लोगों के साथ कॉम्पीटीशन करने पर फोकस करने जा रहा हूं जो स्पोर्ट्स को सीरियसली लेते हैं।"

संबंधित खबरें

मार्क जुकरबर्ग

संबंधित खबरें
End Of Feed