भारत में एलन मस्क का नया प्लान, स्टोरेज फैक्ट्री लगाएगी टेस्ला
Tesla Proposes Battery storage factory in India: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने भारत में बिजनेस करने की तैयारी कर ली है। मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम बेचने और बनाने का प्लान बना लिया है।
Tesla के जरिए भारत के मार्केट में मस्क एंट्री चाहते हैं।
Tesla Proposes Battery storage factory in India: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने भारत में बिजनेस करने की तैयारी कर ली है। मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम बेचने और बनाने का प्लान बना लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बैटरी स्टोरेज फैक्ट्री निर्माण करने के लिए भारत के अधिकारियों को एक प्रस्ताव सौंपा है। जिसमें उन्होंने सब्सिडी की मांग भी की गई है। एलन मस्क बीते कुछ साल से अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tesla के जरिए भारत के मार्केट में एंट्री चाहते हैं।संबंधित खबरें
पावरवॉल पर हो रही बातचीत
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक Tesla कई हफ्तों से भारत में करीब 24,000 डॉलर (19,87,232 रुपये) की कीमत वाली कार बनाने के लिए एक नई इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फैक्ट्री स्थापित करने के बारे में बातचीत कर रही है। हाल के दिनों में Tesla के अधिकारियों ने भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की हैं। इस दौरान टेस्ला ने अपने "पावरवॉल" के साथ देश की बैटरी स्टोरेज कैपिसिटी का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा।संबंधित खबरें
क्या है पावरवॉल?
पावरवॉल एक ऐसी प्रणाली है, जो रात में या आउटेज के दौरान इस्तेमाल के लिए सोलर पैनल या ग्रिड से पावर स्टोर कर सकती है। टेस्ला की पावरवॉल लगभग एक मीटर ऊंची एक सॉफ्ट यूनिट है जिसे गैरेज में या घर के बाहर लटकाने के लिए डिजाइन किया गया है। साल 2015 में एलन मस्क के साथ टेस्ला के कैलिफोर्निया कैंपस की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सिस्टम की समीक्षा भी की थी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited