Elon Musk को सरकार की दो-टूक, नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, Tesla को दिया ये सुझाव

No Special Policy For Tesla: सरकार ने टेस्ला से कहा है कि जो पॉलिसियां सभी के लिए पहले से हैं, वे भी उनके तहत आवेदन कर सकती है। टेस्ला का स्वागत है। आमतौर पर पॉलिसियां सभी के लिए समान हैं। एक कंपनी के लिए सरकार अलग पॉलिसी नहीं बना सकती।

मस्क की 2024 में भारत आने की योजना है

मुख्य बातें
  • सरकार नहीं लाएगी टेस्ला के लिए अलग से पॉलिसी
  • एक कंपनी के लिए अलग पॉलिसी नहीं लाई जाएगी
  • 2024 में एलन मस्क आ सकते हैं भारत

No Special Policy For Tesla: सरकार की अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla), जिसके सीईओ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) हैं, को इंसेंटिव्स देने के लिए कोई अलग पॉलिसी लाने की योजना नहीं है। टेस्ला व्हीकल या एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) स्कीम के तहत सपोर्ट के लिए आवेदन कर सकती है।

संबंधित खबरें

सरकार पहले ही 18,100 करोड़ रुपये के खर्च के साथ एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल बैटरी स्टोरेज के लिए पीएलआई योजना पेश कर चुकी है। इसके अलावा ऑटो, ऑटो कम्पोनेंट्स और ड्रोन इंडस्ट्री के लिए 26,058 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना लाई गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed