ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क से भिड़े लेखक स्टीफन किंग, Twitter के CEO को दे दी नसीहत
Elon Musk, Twitter Blue Tick: प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक ट्वीट में स्टीफन किंग ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच उनके ब्लूक टिक वेरिफिकेशन पर खर्च किए गए पैसे को दान में दे देना चाहिए।
अरबपति एलन मस्क।
Elon Musk, Twitter Blue Tick: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब वे कई बदलाव कर चुके हैं। चाहे वह कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर ब्लू टिक के लिए पैसे लेने की बात हो, जिसको लेकर लोगों ने खूब आलोचना भी की। उन्होंने तीन दिन पहले ही ट्विटर से उन लोगों का ब्लू टिकट हटा दिया जिनके पास पुराने नियम से ब्लू टिक मिले थे।
ऐसे में प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक ट्वीट में स्टीफन किंग ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच उनके ब्लूक टिक वेरिफिकेशन पर खर्च किए गए पैसे को दान में दे देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मिस्टर मस्क को मेरा ब्लू चेकमार्क चैरिटी को दे देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रितुला फाउंडेशन की सिफारिश भी। ये फाउंडेशन यूक्रेन में बचाव दल के रूप में सेवाएं देता है। यह केवल 8 अमेरिकी डॉलर है, इसलिए शायद मिस्टर मस्क इसमें थोड़ा और अधिक पैसे जोड़ कर ये कर सकते हैं।'
मस्क ने दिया ये जवाब
स्टीफन किंग ने कहा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म की ब्लू टिक की सदस्यता नहीं ली जिसकी कीमत अब प्रति माह 8 अमरीकी डालर है। किंग ने कहा, 'मेरे ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, मैंने ट्विटर ब्लू की सदस्यता ली है, मेरा ट्विटर अकाउंट कहता है कि मैंने एक फोन नंबर दिया है, जो मैंने नहीं दिया है।'
मस्क बोले- मैं पहले कर चुका हूं दान, आपने कितना किया
चैरिटी को लेकर स्टीफन किंग द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर मस्क नाखुश नजर आए। उन्होंने यूक्रेन को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की डोनेशन देने की बात की और लेखक पर पलटवार किया। मस्क ने उन्हें रिप्लाई किया कि, 'मैंने यूक्रेन को 100 मिलियन अमेरिकी डालर का दान दिया है, आपने कितना दान दिया है? मस्क ने बताया कि कि कैसे उनकी स्पेसएक्स कंपनी ने रक्षा विभाग से पैसा ना मिलने के बावजूद यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक सेवा को जारी रखी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited