ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क से भिड़े लेखक स्टीफन किंग, Twitter के CEO को दे दी नसीहत

Elon Musk, Twitter Blue Tick: प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक ट्वीट में स्टीफन किंग ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच उनके ब्लूक टिक वेरिफिकेशन पर खर्च किए गए पैसे को दान में दे देना चाहिए।

अरबपति एलन मस्क।

Elon Musk, Twitter Blue Tick: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब वे कई बदलाव कर चुके हैं। चाहे वह कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर ब्लू टिक के लिए पैसे लेने की बात हो, जिसको लेकर लोगों ने खूब आलोचना भी की। उन्होंने तीन दिन पहले ही ट्विटर से उन लोगों का ब्लू टिकट हटा दिया जिनके पास पुराने नियम से ब्लू टिक मिले थे।

संबंधित खबरें

ऐसे में प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना पेमेंट किए हुए भी बना हुआ है, लेकिन स्टिफन किंग इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक ट्वीट में स्टीफन किंग ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच उनके ब्लूक टिक वेरिफिकेशन पर खर्च किए गए पैसे को दान में दे देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मिस्टर मस्क को मेरा ब्लू चेकमार्क चैरिटी को दे देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रितुला फाउंडेशन की सिफारिश भी। ये फाउंडेशन यूक्रेन में बचाव दल के रूप में सेवाएं देता है। यह केवल 8 अमेरिकी डॉलर है, इसलिए शायद मिस्टर मस्क इसमें थोड़ा और अधिक पैसे जोड़ कर ये कर सकते हैं।'

संबंधित खबरें

मस्क ने दिया ये जवाब

संबंधित खबरें
End Of Feed