Elon Musk Sperm Donor ? एलन मस्क शादीशुदा महिला को देना चाहते थे अपना स्पर्म, मिला करारा जवाब

Elon Musk Sperm Donor: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क एक शादीशुदा महिला को शुक्राणु (Sperm) देने का ऑफर किया था। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि उस दौरान एलन मस्क IVF के जरिये उस महिला के साथ बच्चा पैदा करना चाहते थे।

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क

Elon Musk Sperm Donor: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के बारे में जानने की दिलचस्पी होती है। लेकिन कभी-कभी ऐसी रिपोर्ट सामने आती है, जो हर किसी को आकर्षित करती है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एलन मस्क ने एक शादीशुदा कपल को अपना स्पर्म देने का ऑफर किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में एलन मस्क के अपने बड़े परिवार के लिए बनाए गए गुप्त परिसर के बारे में बताया गया है। जो अभी भी बढ़ रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि एलन मस्क ने निकोल शहनहान (Nicole Shanahan) को अपना शुक्राणु (Sperm) दान करने का ऑफर किया था। वह महिला सिलिकॉन वैली की पावरफुल वकील हैं, जो आरएफके जूनियर की साथी थीं। जब वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक स्वतंत्र उम्मीदवार थे। तब आरएफके ने डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया। निकोल और एलन मस्क दोनों अब एक ही खेमे का हिस्सा हैं। लेकिन जब एलन मस्क ने स्पर्म ऑफर देने का ऑफर किया तो शहनहान ने उसे ठुकरा दिया।

शादीशुदा कपल को अपना स्पर्म देने का किया था ऑफर

टाइम्स ऑफ इंडिया ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि एलन द्वारा अपना डीएनए शेयर करने का ऑफर कई लोगों ने की। पिछले साल एक फेमस सिलिकॉन वैली एक्जिक्यूटिव के घर पर आयोजित एक डिनर पार्टी में मस्क ने एक शादीशुदा जोड़े को अपना स्पर्म देने का ऑफर किया था, जिनसे वे काफी कम बार ही मिले थे। वहां मौजूद दो लोगों के मुताबिक न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह बात बताई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपति ने डिनर के दौरान बताया था कि उन्हें बच्चा पैदा करने में परेशानी हो रही है। मस्क ने तुरंत उन्हें मदद का ऑफर किया और बताया कि उनके कितने बच्चे हैं। शहनहान को यह ऑफर 2022 की सर्दियों में दिया गया था, जब शहनहान ने कहा था कि उनका मस्क के साथ अफेयर था, लेकिन यह कोई अफेयर नहीं था।

End Of Feed