Elon Musk के डूब गए 1.67 लाख करोड़, छिन सकता है नंबर-1 का ताज

Elon Musk Wealth Down: दुनिया के नंबर वन अमीर बिजनेसमैन का ताज एलन मस्‍क छिन सकता है। उनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति और एलन मस्‍क के बीच संपत्ति का अंतर काफी कम हो चुका है।

एलन मस्‍क

Elon Musk Wealth Down: दुनिया के नंबर वन अमीर बिजनेसमैन का ताज एलन मस्‍क से छिन सकता है। उनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति और एलन मस्‍क के बीच संपत्ति का अंतर काफी कम हो चुका है। गुरुवार को एलन मस्‍क की संपत्ति में 20.3 अरब डॉलर (करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये) तक की गिरावट आई है। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार यह अब तक की सातवीं सबसे बड़ी गिरावट है।

कंपनी के शेयरों की गिरावट का दिखा असर

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में बीते दिन गिरावट देखने को मिली है। इसका असर एलन मस्क की कुल संपत्ति पर भी पड़ा है। संपत्ति के कम होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत है। दरअसल, टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती जारी है। इस कटौती को जारी रखना पड़ सकता है। ऐसे में टेस्ला के शेयरों में गिरावट आ सकती है।

End Of Feed