इस सेविंग स्कीम में मिलता है डबल फायदा, टैक्स छूट के साथ एक साल में मिला 25 फीसदी तक रिटर्न

ElSS Funds That Gave Huge Return: मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 25.11% का रिटर्न दिया है। वहीं इसके रेगुलर प्लान ने एक साल में 23.57% फायदा कराया है। यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसका रिटर्न एक साल में 14.13% रहा है।

ईएलएसएस फंड

मुख्य बातें
  • ईएलएसएस फंड से मिलता है डबल फायदा
  • बेहतर रिटर्न के साथ पाएं टैक्स बेनेफिट
  • कई स्कीमों ने दिया है 25 फीसदी तक रिटर्न
ElSS Funds That Gave Huge Return: इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS Funds) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की एक कैटेगरी है जो निवेशकों को डबल फायदा कराती है। इनमें आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन शामिल है। आप एक वित्त वर्ष में ईएलएसएस में किए गए 1.5 लाख रु तक के निवेश पर टैक्स छूट लेने के लिए क्लेम कर सकते हैं। वहीं ये इक्विटी स्कीम होती हैं, इसलिए इनसे बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है। यहां हम आपको बताएंगे बीते 1 साल में 19 से 25 फीसदी तक रिटर्न देने वाले ईएलएसएस फंड्स के नाम।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (Motilal Oswal Long Term Equity Fund)

संबंधित खबरें
End Of Feed