Luxury Homes: गुरुग्राम में लग्जरी घर बनाएगी एम्मार, कितनी होगी कीमत, 1000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी
ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है। आइये आपको एम्मार के इस लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं।
गुरुग्राम में लग्जरी घर बनाएगी एम्मार, कितनी होगी कीमत, 1000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Luxury Homes: लग्जरी घरों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। न केवल घर खरीदार इस सेगमेंट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि निवेशक भी सेगमेंट में निवेश करने को लेकर आगे आ रहे हैं। ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी। एम्मार इंडिया लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है।
2500 करोड़ का राजस्व
भारतीय बाजार में लगभग दो दशक पहले प्रवेश कर चुके एम्मार ने अपने शुरुआती समय में देश में रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास के लिए 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
प्रोजेक्ट कैसा होगा
एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ प्लॉट पर बनाई जा रहा है, इसका निर्मित क्षेत्रफल 1.5 मिलियन वर्ग फीट होगा । इसमें 34 मंजिल वाले चार टावर होंगे। चक्रवर्ती ने कहा कि इच्छुक ग्राहकों से 15-18 नवंबर तक ईओआई मांगे जाएंगे। ग्राहकों के लिए 'माई एमार इंडिया' ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। ईओआई चरण के बाद लॉट के जरिए यूनिट आवंटन किया जाएगा और इसे हमारे सोशल मीडिया पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ईओआई प्रक्रिया खत्म होने के बाद लॉट के ड्रॉ की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।
कितनी होगी फ्लैट की कीमत
चक्रवर्ती ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एम्मार ने जमीन खरीद ली है और 850-900 करोड़ रुपये केवल प्रोजेक्ट के निर्माण पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा, "हम अगले पांच वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने के लिए तैयार हैं। इस परियोजना में 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके और 4 बीएचके प्लस के कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे, जिनकी कीमत 3.5 करोड़- 6 करोड़ प्रति फ्लैट होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Gem Exports: भारत के रत्नों का एक्सपोर्ट बढ़ा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार की स्थिति में हुआ सुधार, मगर अब भी ठहराव रह सकता है जारी
Suzlon Share Price Target: टॉप लेवल से 34% टूटा सुजलॉन का शेयर, खरीदने का मौका या नहीं, जानें कितना है टार्गेट
CBDT New Campaign: CBDT ने शुरू किया नया अभियान, करदाताओं को अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में बताने का मिलेगा मौका
HDB Financial Services IPO: IPO से पहले ही एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर का 'तूफान' ! नॉन-लिस्टेड मार्केट में डबल हुआ रेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited