Luxury Homes: गुरुग्राम में लग्जरी घर बनाएगी एम्मार, कितनी होगी कीमत, 1000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी

ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है। आइये आपको एम्मार के इस लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं।

गुरुग्राम में लग्जरी घर बनाएगी एम्मार, कितनी होगी कीमत, 1000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Luxury Homes: लग्जरी घरों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। न केवल घर खरीदार इस सेगमेंट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि निवेशक भी सेगमेंट में निवेश करने को लेकर आगे आ रहे हैं। ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी। एम्मार इंडिया लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है।

2500 करोड़ का राजस्व

भारतीय बाजार में लगभग दो दशक पहले प्रवेश कर चुके एम्मार ने अपने शुरुआती समय में देश में रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास के लिए 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है।

End Of Feed