Emcure, Bansal Wire IPO: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और बंसल वायर को तगड़ा रिस्पांस, लिस्टिंग पर मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Emcure, Bansal Wire: स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 59.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को करीब 68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

आईपीओ अपडेट

Emcure, Bansal Wire:निवेश कंपनी बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को करीब 68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसी तरह बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ को 59.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ऐसे में दोनों कंपनियों की लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। दोनों कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग आगामी सप्ताह में होगी।

Emcure Pharmaceuticals IPO

निवेश कंपनी बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,37,03,538 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,99,97,390 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 195.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 48.32 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 7.21 गुना अभिदान मिला।एमक्योर ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया है।इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसमें प्रवर्तकों व मौजूदा शेयरधारकों ने ऊपरी मूल्य दायरे से 1,152 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत रखा है।

End Of Feed