IPO: 3 जुलाई को खुलेगा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO, शार्क टैंक की जज ने 2.8 करोड़ रु से बना लिए 639 करोड़ रु

Emcure Pharmaceuticals IPO: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO 3 जुलाई से खुलेगा। 5 जुलाई को इसका आईपीओ बंद होगा। शार्क टैंक जज नमिता थापर ने इस कंपनी में निवेश किया है।

आ रहा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ

मुख्य बातें
  • कल से खुलेगा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO
  • 5 जुलाई को होगा बंद
  • 960-1008 रु है प्राइस बैंड

Emcure Pharmaceuticals IPO: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO 3 जुलाई से 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारक 1,152 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए करेंगे। इस तरह आईपीओ का कुल साइज 1,952 करोड़ रुपये का हो जाएगा। आईपीओ में लॉट साइज 14 शेयरों की है। बता दें कि शार्क टैंक की जज रही नमिता थापर पुणे स्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की होल-टाइम डायरेक्टर और प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं। उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया था। अब वे इसके कुछ शेयर बेचेंगी। आगे जानिए थापर को आईपीओ से कितनी कमाई होगी।

ये भी पढ़ें -

कितना है प्राइस बैंड

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 960 रुपये से 1,008 रुपये तय किया है। नमिता थापर ने 3.44 रुपये प्रति शेयर के वेटेड एवरेज कॉस्ट ऑफ एक्विजिशन (WACA) पर एमक्योर में निवेश किया था। वह आईपीओ में OFS के तहत लगभग 12.68 लाख शेयर बेचेंगी। मगर ये उनकी पूरी हिस्सेदारी नहीं है।

End Of Feed