ACC & Ambuja Cements: सीमेंट कंपनियों ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर खरीदने की सलाह, बजट से मिलेगा बेनेफिट !

Stocks To Buy: एमके ग्लोबल ने दो शेयर खरीदने की सलाह दी है। ये दोनों सीमेंट कंपनियां हैं। इनमें एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।

ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • सीमेंट शेयर खरीदने की सलाह
  • एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स पर लगाएं दांव
  • बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर को मिल सकता है सपोर्ट

Hot Cement Stocks: सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस रही है। इसी महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से जुड़े ऐलान बजट में किए जा सकते हैं। इससे सीमेंट स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सीमेंट जरूरी मैटेरियल है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म ने दो सीमेंट कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इनमें ACC और Ambuja Cements शामिल हैं। आगे जानिए कितना है इन शेयरों का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Stock Price Target)

एमके ग्लोबल ने अंबुजा सीमेंट्स को 700 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस समय इसके शेयर का भाव BSE पर 681.25 रु पर है। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड 1981 में शुरू हुई सीमेंट सेक्टर में एक्टिव एक लार्ज कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल 1.62 लाख करोड़ रु है।

End Of Feed