Emmforce Autotech IPO: इन दिन खुलेगा एमफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ, इतनी होगी प्रति शेयर कीमत
Emmforce Autotech IPO: एमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 54 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 93-98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
जल्द आ रहा है एमफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ
Emmforce Autotech IPO: वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली एमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 54 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ आवेदन के लिए 23 अप्रैल को खुलेगा। इसका मुख्यालय पंचकूला में है। कंपनी के आईपीओ में 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 54.99 लाख ताजा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है।
Emmforce Autotech IPO के लिए शेयर भाव 93-98 रुपये
एमफोर्स ऑटोटेक ने बताया कि आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 93-98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली 22 अप्रैल को खोली जाएगी। कंपनी ने बताया कि ऊपरी मूल्य दायरे से कंपनी ने 54 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अनुषंगी कंपनी एमफोर्स मोबिलिटी सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (ईएमएसपीएल), हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित झाड़माजरी में नया संयंत्र स्थापित करने, कंपनी के परिचालन के लिए पूंजीगत जरूरतों और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited