ENIL's Q1 FY 2024-25 Results: रेडियो मिर्ची का दमदार प्रदर्शन, पहली तिमाही में 19.3 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

Synopsis- ENIL’s Q1 FY 2024-25 Results: ईएनआईएल का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹113.5 करोड़ था, जो साल-दर-साल 8.9% की बढ़ोतरी को दिखाता है। कंपनी का कैश बैलेंस 355 करोड़ रुपये रहा जिससे बैलेंस शीट मजबूत रही।

ENIL, Quarterly Results, Radio Mirchi, FM Channel, Radio, Times Network, Markets News

ईएनआईएल का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही का रिजल्ट।

ENIL's Q1 FY 2024-25 Quarterly Earnings, Results: भारत के नंबर 1 FM रेडियो चैनल रेडियो मिर्ची के ऑपरेटर एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड ने 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है। एंटरटेनमेंट नेटवर्क के रेवेन्यू में 19.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो कि रेडियो और डिजिटल दोनों से हुई है।

ENIL’s Q1 FY 2024-25 quarterly results, earnings details: एंटरटेनमेंट नेटवर्क के रिजल्ट की कुछ अहम बातें

-फाइनेंशियल ईयर (FY25) की पहली तिमाही में डोमेस्टिक रेवेन्यू ₹109.4 करोड़ था, जो पिछले साल की तुलना में 19.3% अधिक रहा।

-Q1 FY25 में, EBITDA (डिजिटल को छोड़कर) ₹20.5 करोड़ रहा, जो Q1 FY24 में ₹19.2 करोड़ से अधिक था।

-टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) बढ़कर 5.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4.4 करोड़ रुपये था।

- डिजिटल रेवेन्यू ₹17.8 करोड़ तक पहुंचा, जो कंपनी रेडियो रेवेन्यू का लगभग 25% है। यह बढ़त वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही से 11.8% से अधिक है।

-कंपनी का इंटरनेशनल मार्केट में EBITDA पॉजिटिव रहा।

-ईएनआईएल का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹113.5 करोड़ था, जो साल-दर-साल 8.9% की बढ़ोतरी को दिखाता है।

-कंपनी का कैश बैलेंस 355 करोड़ रुपये रहा जिससे बैलेंस शीट मजबूत रही।

ENIL ने रिजल्ट पर क्या कहा

ENIL के Q1 FY 2024-25 के रिजल्ट पर टिप्पणी करते हुए, ENIL के CEO यतीश महर्षि ने कहा कि, "तिमाही के नतीजों से बेहद खुश हैं, हमने पिछले साल से मुकाबले इस साल भी विकास की गति जारी रखी है। नए गाना ऐप को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हमारा डिजिटल सेगमेंट आगे भी विकास के लिए तैयार है। नए प्लेटफ़ॉर्म में शुरुआती निवेश स्थिर हो रहा है और हम आगे बढ़ते हुए लगातार प्रगति की उम्मीद करते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited