Entero Healthcare Solutions IPO:एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO खुला, कर रहे अप्लाई तो जान लें जरूरी बातें

Entero Healthcare Solutions IPO: यह आईपीओ ऑफर 13 फरवरी को बंद होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने 1,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया है। यह आज यानी 9 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह 2024 की अब तक की सबसे बड़ी पेशकश है। यह आईपीओ ऑफर 13 फरवरी को बंद होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन आकार 13,838 रुपये होगा और वे आईपीओ में 154 इक्विटी शेयरों के लिए अधिकतम 1,93,732 रुपये निवेश कर सकते हैं। फरीदाबाद स्थित कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 56,94,753 शेयरों के अलॉटमेंट की घोषणा की। निवेशक न्यूनतम 11 शेयरों के लिए और उसके बाद 11 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
संबंधित खबरें
कंपनी में 57.27 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले कॉरपोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस ओएफएस में 38.15 लाख शेयर बेचेंगे। प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। कुल ओएफएस 47.69 लाख में से शेष 1.7 लाख शेयर शेष 16 शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की लिस्टिंग 16 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।
संबंधित खबरें

Entero Healthcare Solutions IPO GMP: कितना चल रहा जीएमपी

संबंधित खबरें
End Of Feed