ENIL Q4 FY 2024:एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 42.4% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, एक साल में 500 करोड़ का रेवेन्यू
Entertainment Network India Ltd: पूरे वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान रेवेन्यू 13.6 फीसदी बढ़कर 500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान रेडियो सेगमेंट रेवेन्यू में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि नॉन-एफसीटी सेगमेंट का रेवेन्यू 8 फीसदी की दर से बढ़ा है।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क
Entertainment Network India Ltd:भारत के नंबर वन एफएम रेडियो चैनल, रेडियो मिर्ची के ऑपरेटर एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के रेवेन्यू में 42 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही (वित्त वर्ष 2023-24) में 42.4 फीसदी बढ़कर 149.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रेवेन्यू में यह इजाफा वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में हुई इस बढ़ोतरी में रेडियो और नॉन-एफसीटी सेगमेंट दोनों की अहम हिस्सेदारी रही है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का रेडियो रेवेन्यू 26.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। जबकि नॉन-एफसीटी रेवेन्यू इस दौरान 48.1 फीसदी बढ़ा है।वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष (2023-24) की बात की जाय तो इस दौरान रेवेन्यू 13.6 फीसदी बढ़कर 500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान रेडियो सेगमेंट रेवेन्यू में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि नॉन-एफसीटी सेगमेंट का रेवेन्यू 8 फीसदी की दर से बढ़ा है।
कितना हुआ प्रॉफिट
वही कंपनी का EBITDA (डिजिटल के अलावा) वित्त वर्ष 2023-24 में 34.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 125.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह कंपनी का चौथी तिमाही में EBITDA (डिजिटल के अलावा) 36 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 23 करोड़ रुपये था। बेहतर कार्यक्षमता का ही परिणाम है कि कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) कहीं तेजी से बढ़ा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स के बाद प्रॉफिट 50.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 2.34 करोड़ रुपये था। इस दौरान रेडियो डिवीजन से रेवेन्यू 24.4 फीसदी बढ़ा है। वहीं डिजिटल सेगमेंट से 47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है। जो कि रेडियो रेवेन्यू का 15.3 हिस्सा है। वहीं कंपनी के इंटरनेशनल मार्केट से कमाई की बात की जाय तो यह पॉजीटिव रहा है और EBITDA 3.3 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
वित्तीय परिणाम के ऐलान के साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने 1.50 रुपये डिविडेंड ( प्रति इक्विटी शेयर 10/-) देने की सिफारिश की है। इसके तहत कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 715.06 लाख रुपये डिविडेंड के रुप में देगी। पिछले साल कंपनी ने एक रुपये डिविडेंड का ऐलान किया था। और कुल 476.10 लाख रुपये डिविडेंड के रुप में चुकाए थे।
नतीजों पर क्या बोली कंपनी
एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीईओ यतीश महर्षि ने कहा है कि जिस तरह रेवेन्यू और लाभ बढ़ा है, उससे मैं वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हूं। हमने जिस तरह रेडियो और डिजिटल डिवीजन का विस्तार किया, उससे हमें अपनी पहुंच बढ़ाने में काफी मदद मिली है। जो चालू तिमाही में लगभग 26 फीसदी तक पहुंच गई है। हमारे डिजिटल पोर्टफोलियो में Ganna का इंटीग्रेशन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है, जो भारत के ऑडियो में हमारे नेतृत्व को और मजबूत करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited