Enviro Infra IPO: आज फाइनल होगा एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के IPO का अलॉटमेंट, चेक कर लें आपको शेयर मिले या नहीं, GMP भी हाई-फाई

Enviro Infra Engineers IPO Allotment Status: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 140-148 रुपये रहा, जबकि लॉट साइज 101 शेयरों की रही। आईपीओ साइज 650.30 करोड़ रुपये का था, जिसमें 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की गयी।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ आवंटन स्टेटस

मुख्य बातें
  • एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के IPO का अलॉटमेंट आज
  • 45 रु है GMP
  • 29 नवंबर को होगी लिस्टिंग

Enviro Infra Engineers IPO Allotment Status: आईपीओ के बाद एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स अपने शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 27 नवंबर को फाइनल कर सकती है। आवेदन करने वालों को अपने फंड के डेबिट या अपने आईपीओ मैंडेट के कैंसल होने के लिए मैसेज, अलर्ट या ईमेल गुरुवार, 28 नवंबर तक मिल जाएंगे। तीन दिन के लिए खुले आईपीओ को निवेशकों से काफी बेहतर रेस्पॉन्स मिला।

ये भी पढ़ें -

आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 140-148 रुपये रहा, जबकि लॉट साइज 101 शेयरों की रही। आईपीओ साइज 650.30 करोड़ रुपये का था, जिसमें 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की गयी।

End Of Feed