Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : एक तरफ NTPC Green Energy IPO बंद होने के बाद निवेशक इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं Enviro Infra IPO में 25 नवंबर, मंगलवार तक का पैसा लगाने का समय है। NTPC Green Energy IPO लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर 2024 है। जबकि Enviro Infra IPO की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। यहां हम आपको दोनों IPO के GMP के बारे में बता रहे हैं...
NTPC Green Energy IPO और Enviro Infra IPO ।
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : शेयर मार्केट में बढ़त और गिरावट के दौर के बीच NTPC Green Energy IPO और Enviro Infra IPO की हर तरफ चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ NTPC Green Energy IPO बंद होने के बाद निवेशक इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं Enviro Infra IPO में 25 नवंबर, मंगलवार तक का पैसा लगाने का समय है। NTPC Green Energy IPO लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर 2024 है। जबकि Enviro Infra IPO की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। यहां हम आपको दोनों IPO के GMP के बारे में बता रहे हैं, इसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस IPO में कितनी कमाई के मौके बन सकते हैं।
Enviro Infra Engineers IPO GMP
ग्रे मार्केट में एनवायरो इंफ्रा के शेयर 148 रुपये (ऊपरी मूल्य बैंड) के इश्यू मूल्य के मुकाबले 25.68 प्रतिशत (186 रुपये) के प्रीमियम पर कारोबार करते देखे गए थे। हेम सिक्योरिटीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।
NTPC Green Energy IPO GMP today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹ 2 है, जो शुक्रवार के एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी ₹ 0 से ₹ 2 अधिक है। बाजार जानकारों का मानना है कि ग्रे मार्केट सेंटीमेंट में वृद्धि का श्रेय भारतीय शेयर बाजार में ट्रेंड रिवर्सल को दिया जा सकता है।
About Enviro Infra Engineers and NTPC Green Energy
बता दें कि इन दोनों कंपनियों का बिजनेस प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ा हुआ है। 2009 में स्थापित यह फर्म सरकारी एजेंसियों/संस्थाओं के लिए जल एवं अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों (डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी) और जल आपूर्ति परियोजनाओं (डब्ल्यूएसएसपी) के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। वहीं अप्रैल 2022 में निगमित, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, जिसे विद्युत मंत्रालय के तहत एनटीपीसी द्वारा प्रवर्तित किया गया है, एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है जो जैविक और अजैविक मार्गों के माध्यम से परियोजनाओं को शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करती है। 31 अगस्त, 2024 तक कंपनी के पास छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता हो चुकी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited