Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई

Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : एक तरफ NTPC Green Energy IPO बंद होने के बाद निवेशक इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं Enviro Infra IPO में 25 नवंबर, मंगलवार तक का पैसा लगाने का समय है। NTPC Green Energy IPO लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर 2024 है। जबकि Enviro Infra IPO की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। यहां हम आपको दोनों IPO के GMP के बारे में बता रहे हैं...

NTPC Green Energy IPO और Enviro Infra IPO ।

Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : शेयर मार्केट में बढ़त और गिरावट के दौर के बीच NTPC Green Energy IPO और Enviro Infra IPO की हर तरफ चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ NTPC Green Energy IPO बंद होने के बाद निवेशक इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं Enviro Infra IPO में 25 नवंबर, मंगलवार तक का पैसा लगाने का समय है। NTPC Green Energy IPO लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर 2024 है। जबकि Enviro Infra IPO की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। यहां हम आपको दोनों IPO के GMP के बारे में बता रहे हैं, इसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस IPO में कितनी कमाई के मौके बन सकते हैं।

Enviro Infra Engineers IPO GMP

ग्रे मार्केट में एनवायरो इंफ्रा के शेयर 148 रुपये (ऊपरी मूल्य बैंड) के इश्यू मूल्य के मुकाबले 25.68 प्रतिशत (186 रुपये) के प्रीमियम पर कारोबार करते देखे गए थे। हेम सिक्योरिटीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

NTPC Green Energy IPO GMP today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹ 2 है, जो शुक्रवार के एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी ₹ 0 से ₹ 2 अधिक है। बाजार जानकारों का मानना है कि ग्रे मार्केट सेंटीमेंट में वृद्धि का श्रेय भारतीय शेयर बाजार में ट्रेंड रिवर्सल को दिया जा सकता है।

End Of Feed