Enviro Infra Engineers Share Price: शानदार शुरुआत, एनएसई पर 48.6% प्रीमियम के साथ ₹220 पर लिस्ट हुआ शेयर
Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ की आज, 29 नवंबर 2024 को लिस्टिंग हो गई है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड लिस्टिंग।
Enviro Infra Engineers Share Price Updates: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ की आज, 29 नवंबर 2024 को लिस्टिंग हो गई है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। एनएसई पर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर की कीमत ₹ 220 प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस ₹ 148 से 48.6% अधिक है। बीएसई पर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर की कीमत आज ₹ 218 प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस से 47.30% अधिक है। यह लिस्टिंग नवंबर में सबसे बड़ी मेनलाइन आईपीओ डेब्यू और 2024 में कुल मिलाकर 15वीं सबसे बड़ी लिस्टिंग है।
Enviro Infra Engineers IPO GMP, listing Price Prediction: GMP कितने रुपये पर लिस्टिंग के दे रहा था संकेत
IPO GMP पर नजर रखने वाले बाजार एनालिस्ट के मुताबिक एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹ 57 के प्रीमियम पर था, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹ 205 ( ₹ 148 + ₹ 57) होने की उम्मीद थी।
आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंडएनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 140-148 रुपये रहा, जबकि लॉट साइज 101 शेयरों की रही। आईपीओ साइज 650.30 करोड़ रुपये का था, जिसमें 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की गयी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

YONO SBI Login: भूल गए YONO SBI का यूजरनेम-पासवर्ड, जानें रीसेट करने का आसान तरीका

Changes From 1 April 2025: नए टैक्स स्लैब, टोल टैक्स, एलपीजी, दवाइयों की कीमतों तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या-क्या बदला

BSE Bonus Share: BSE शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले ! हर शेयर पर मिलेंगे दो बोनस शेयर, 1 महीने के हाई पर पहुंचा स्टॉक

HAL Share: सरकार से मिला 62700 करोड़ का ऑर्डर, HAL शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल; अभी और भगेगा?

Vodafone Idea Share: सरकार के इस फैसले से Vi के शेयर में लगा अपर सर्किट, 10 फीसदी की जबरदस्त उछाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited