EPACK Durable GMP: लिस्टिंग से पहले घटा ईपैक ड्यूरेबल का जीएमपी, 4% प्रॉफिट का मिल रहा संकेत

EPACK Durable IPO GMP: 22 जनवरी को ईपैक ड्यूरेबल के शेयर का जीएमपी 35 रु था, जो इसके 230 रु के आईपीओ प्राइस से 15.2 फीसदी अधिक था। मगर आज इसका जीएमपी सिर्फ 10 रु दिख रहा है, जो आईपीओ प्राइस से सिर्फ 4.34 फीसदी अधिक है।

ईपैक ड्यूरेबल का जीएमपी घटा

मुख्य बातें
  • 30 जनवरी को हो सकती है ईपैक ड्यूरेबल की लिस्टिंग
  • जीएमपी में लिस्टिंग से पहले आई गिरावट
  • 4 फीसदी प्रॉफिट का मिल रहा संकेत
EPACK Durable IPO GMP: ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिला। इसके आईपीओ को कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का आईपीओ 19 जनवरी को निवेश के लिए खुला था। इसका आईपीओ 24 जनवरी को बंद हुआ। उसके बाद निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट भी कर दिया गया है। यदि आपने भी इसके आईपीओ इश्यू के लिए अप्लाई किया था, तो आप BSE या कंपनी के रजिस्ट्रार (KFin Technologies) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। अब 30 जनवरी को कंपनी के शेयर लिस्टिंग होने जा रही है। उससे पहले जिन लोगों को आईपीओ में शेयर मिले हैं, उनकी नजर इसकी लिस्टिंग पर है। मगर लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) घटा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed