IPO Update:आज से 4 कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड- GMP और दूसरे अहम डिटेल

IPO Update: सभी आईपीओ में 23 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है। इन 4 आईपीओ में 3 एसएमई सेगमेंट के हैं, जबकि एक मेनबोर्ड का है। यानी इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

आईपीओ अपडेट

IPO Update: आईपीओ निवेशकों के लिए शुक्रवार यानी आज का दिन बेहद अहम है। हफ्ते के आखिरी दिन 19 अक्टूबर को चार कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। अहम बात यह है कि ग्रे मार्केट में इन आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इन सभी आईपीओ में 23 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है। इन 4 आईपीओ में 3 एसएमई सेगमेंट के हैं, जबकि एक मेनबोर्ड का है। यानी इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। तो आइए जानते हैं वह कौन से आईपीओ हैं जो आज के दिन खुले हैं

संबंधित खबरें

Epack Durable IPO

संबंधित खबरें

एसी की ओरिजिनल डिजाइन मैनुफैक्चरर (ODM) ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ करीब 640.05 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इसके कुल 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 230 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज के विस्तार, 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 31 रुपये ज्यादा चल रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed