EPF Online Transfer Process: अपने PF के पैसे को कैसे करें ट्रांसफर, समझें स्टेप बाय स्टेप
EPF Online Transfer Process: अगर आपने अपनी नौकरी बदल दी है तो आपको अपना पीएफ के पैसे को भी ट्रांसफर करना पड़ता है। आईए जानते हैं ईपीएफ के पैसे कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
जानिए पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस
EPF Online Transfer Process: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), जिसे आमतौर पर पीएफ के नाम से जाना जाता है। ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का रिटायरमेंट स्कीम है। इस स्कीम में कर्मचारी अपने मंथली वेतन में से एक छोटा सा हिस्सा योगदान करते हैं। कंपनी या नियोक्ता भी इस स्कीम समान राशि का योगदान करते हैं। अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो उसके EPF का पैसा नई नौकरी वाली कंपनी के पीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकता है। पहले लोग मैन्युअल कागजी कार्रवाई के जरिये ट्रांसफर करते थे लेकिन अब डिजिटल तरीके मौजूदा पीएफ के पैसे को नए खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं यह कैसे करें।
सबसे पहले अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव करें
पीएफ ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका यूएएन एक्टिव है। आप अपना पीएफ नंबर, एस्टेबलिस्टमेंट आईडी और केवाईसी दस्तावेज जैसे डिटेल प्रदान करके EPFO पोर्टल के जरिये ऐसा कर सकते हैं।
EPFO पोर्टल पर लॉगइन करें
एक बार जब आपका यूएएन एक्टिव हो जाए तो अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके EPFO सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें। अगर आपने अभी तक रिजस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ऑनलाइन सर्विस सैलेक्ट करें
लॉग इन करने के बाद, 'Online Services' सेक्शन पर जाएं और 'One Member - One EPF Account (Transfer Request)' पर क्लिक करें।
पर्सलन डिटेल वेरिफाई करें
स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि और आधार नंबर वेरिफाई करें।
पिछला EPF अकाउंट डिटेल इंटर करें
पीएफ खाता संख्या और एस्टेबलिस्टमेंट आईडी समेत अपने पिछले EPF खाते का डिटेल दर्ज करें। ये डिटेल आमतौर पर आपके सैलरी स्लीप या आपके ईपीएफ डिटेल पर पाए जा सकते हैं।
OTP दर्ज करें
डिटेल दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा। ट्रांसफर अनुरोध को प्रमाणित करने के लिए OTP दर्ज करें।
ट्रांसफर शुरू करें
एक बार प्रमाणित हो जाने पर आपका ट्रांसफर अनुरोध शुरू कर दिया जाएगा। सिस्टम ऑटोमेटिक रूप से आपके पिछले नियोक्ता और ईपीएफओ के साथ आपके डिटेल को वेरिफाई करेगा।
ट्रैक ट्रांसफर स्टेटस
आप पोर्टल पर 'ट्रैक क्लेम स्टेटस' विकल्प के जरिये अपने ट्रांसफर अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका अनुरोध विभिन्न स्टेप्स में आगे बढ़ेगा, स्थिति अपडेट की जाएगी।
अप्रूवल और कंफर्मेशन
आपके पिछले नियोक्ता और ईपीएफओ द्वारा सफल वेरिफिकेशन और अप्रूवल पर आपका ईपीएफ ट्रांसफर पूरा हो जाएगा। ट्रांसफर हो जाने पर आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
अगर जरूरत हो तो रिपीट करें
अगर आपके पास पिछले कई ईपीएफ खाते हैं, तो अपनी सभी ईपीएफ बचत को एक खाते में डालने करने के लिए प्रत्येक खाते के लिए यही प्रक्रिया दोहराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited