EPFO अलर्ट! भूल कर भी फर्जी कॉल या SMS का ना दें रिप्लाई, यहां तुरंत कर सकते हैं शिकायत

EPFO:अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें ईपीएफओ ने फेक कॉल और SMS से सावधान रहने के लिए कहा है।

epfo

किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर न करें।

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी पीएफ धारकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के मुताबिक EPFO किसी भी सदस्य से कोई भी पर्सनल जानकारी जैसे फोन, ई-मेल आदि नहीं मांगता है। अंशधारक सतर्क रहें और अपनी किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर न करें।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

EPFO ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें ईपीएफओ ने फेक कॉल और SMS से सावधान रहने के लिए कहा है। ईपीएफओ ने कहा कि वह किसी भी सदस्य से उसकी पर्सनल जानकारी नहीं लेता है। ईपीएफओ सदस्य किसी से भी अपनी पर्सनल जानकारी को शेयर न करें। ईपीएफओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भ शेयर किया जिसमें सावधान रहें और सतर्क रहें का श्लोगन लिखा है।

ईपीएफओ के मुताबिक वह यूएएन, पासवर्ड, पैन, आधार, ओटीपी आदि की जानकारी नहीं मांगते हैं। वह किसी भी तरीके जैसे SMS, फोन, ईमेल या Whatsapp पर कोई भी जानकारी नहीं मांगता है।

फर्जी कॉल या SMS की करें शिकायत

ईपीएफओ ने कहा कि किसी भी फर्जी कॉल या SMS आने पर सतर्क रहें और तुरंत इसकी शिकायत करें। अंशधारक पुलिस या साइबर अपराध ब्रांच में रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा EPFO की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें। ईपीएफओ की हेल्पलाइन नंबर 14470 पर कॉल कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक कॉल करके सेवा ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited