EPFO ने दी सहूलियतः Higher Pension के आवेदन के लिए बढ़ा दी डेडलाइन, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Pension Latest News in Hindi: दरअसल, ईपीएस यानी कर्मचारी पेंशन योजना से हायर पेंशन के आवेदन की 26 जून, 2023 अंतिम तारीख थी। वैसे, एप्लीकेंट्स को सोमवार को ईपीएफओ पोर्टल पर अपने ऐप्लीकेशन देने में कई प्रकार की समस्याएं आईं, जिनमें अधिकतर टेक्निकल ग्लिच से जुड़ी थीं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः iStock)
दरअसल, ईपीएस यानी कर्मचारी पेंशन योजना से हायर पेंशन के आवेदन की 26 जून, 2023 अंतिम तारीख थी। वैसे, एप्लीकेंट्स को सोमवार को ईपीएफओ पोर्टल पर अपने ऐप्लीकेशन देने में कई प्रकार की समस्याएं आईं, जिनमें अधिकतर टेक्निकल ग्लिच से जुड़ी थीं।
हालांकि, इस पेंशन के लिए आवेदन की असल आखिरी तारीख तीन मार्च थी, मगर इसे दो बार एक्सटेंड किया गया। पहले तीन मई, 2023 और उसके बाद 26 जून किया गया था। यानी इस बार यह समयसीमा तीसरी बार बढ़ाई गई।
What is Higher Pension?सरल भाषा में समझें तो हायर पेंशन का मतलब अधिक पेंशन से है। दरअसल, साल 1996 में पैरा 11 (3) में एक प्रावधान जुड़ा था। ईपीएफओ सदस्यों को इसते तहत पेंशन कंट्रीब्यूशन में पूरा वेतन (बेसिक + डीए यानी महंगाई भत्ता) को 8.33 फीसदी तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी।
अगर आप हायर पेंशन का विकल्प चुनते हैं तब सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली लमसम रकम घट जाती है, पर पेंशन में इजाफा हो जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस स्कीम में जहां फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं।
How to apply for Higher Pension?हायर पेंशन के लिए आवेदन के लिए आप ई-सेवा पोर्टल पर जाएं। फिर दाईं ओर "पेंशन ऑन हायर सैलरी" के ऑप्शन को चुनें। बाद में जो नया पेज खुलेगा, वहां दो विकल्प मिलेंगे। अगर आप एक सितंबर, 2014 से पहले रिटायर हुए तब पहला विकल्प चुनें, जबकि अगर मौजूदा समय में नौकरी में हैं तब दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। आगे आपको यूएएन, नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स भरने होंगे। फिर आधार से अटैच्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसके जरिए आपको प्रोसेस पूरा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited