ज्यादा पेंशन के लिए EPFO ने नियम किए आसान, इन प्रूफ से भी चलेगा काम
EPFO Higher Pension Scheme Formula And Required Documents: EPFO ने जो नया फॉर्मूला बनाया है, उसके तहत पेंशन कैलकुलेशन के 2 आधार तय किए गए हैं। इसके तहत जो सब्सक्राइबर एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, उनकी पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की 12 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।
ज्यादा पेंशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
इस फॉर्मूले से कैलकुलेट होगी पेंशन
EPFO ने जो नया फॉर्मूला बनाया है, उसके तहत पेंशन कैलकुलेशन के 2 आधार तय किए गए हैं। इसके तहत जो सब्सक्राइबर एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, उनकी पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की 12 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।
वहीं जो सब्सक्राइबर 2014 के बाद रिटायर हुए हैं, उनके पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की पिछले 5 साल यानी 60 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा। चूंकि सरकार एक सितंबर 2014 को पेंशन का फॉर्मूला रिवाइज किया था,इसलिए सितंबर को आधार बनाया गया है।
मौजूदा फॉर्मूले के तहत पेंशन राशि = औसत सैलरी (12 महीने या 60 महीने के आधार पर)* कंट्रिब्यूशन के साल/70
इन प्रूफ से भी चलेगा काम
जिनके पास नियोक्ता से ज्वाइंट रिक्वेस्ट/अंडरटेकिंग/परमिशन नहीं है। ऐसे कर्मचारी ईपीएफओ फील्ड ऑफिस में इस आधार पर आवेदन को स्वीकार कर सकेंगे.
1. अगर कर्मचारी का पीएफ अंशदान EPS 1995 के तहत तय लिमिट 5000/6500/15000 रुपये से ज्यादा है। तो वह प्रूफ फील्ड ऑफिस में दे सकते हैं।
2. ज्यादा पेंशन के लिए नियोक्ता द्वारा देय प्रशासनिक शुल्क का भुगतान कर दिया गया है।
3.ज्यादा अंशदान के आधार पर कर्मचारी के ईपीएफ खाते में ईपीएफएस, 1952 के पैरा 60 के अनुसार ब्याज ऐड कर दिया गया है।
कौन कर सकता है अप्लाई
जो व्यक्ति एक सितंबर 2014 से पहले से ईपीएफओ का सदस्य है और अभी भी नौकरी में है, वह 26 जून 2023 तक ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई कर सकता है। असल में सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को दिए फैसले में कहा था कि एक सितंबर 2014 के पहले जिन सब्सक्राइबर्स ने ज्यादा पेंशन के लिए ज्यादा राशि कटवाई थी। उनकी मांग को ईपीएफओ को स्वीकार करना होगा। साथ ही जिन सब्सक्राइबर्स ने अभी तक ज्यादा पेंशन के लिए अतिरिक्त राशि कटवाने का फैसला नहीं लिया है, वह फैसले के 4 महीने तक आवेदन कर सकेंगे। इसी आधार पर सब्सक्राइबर्स के पास 26 जून तक आवेदन का मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bal Divas 2024 Bank Holiday: गुरूवार, 14 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? बाल दिवस पर बैंक खुले हैं या नहीं दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
8th Pay Commission Update: कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन, आ गई तारीख? जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited