ज्यादा पेंशन के लिए EPFO ने नियम किए आसान, इन प्रूफ से भी चलेगा काम

EPFO Higher Pension Scheme Formula And Required Documents: EPFO ने जो नया फॉर्मूला बनाया है, उसके तहत पेंशन कैलकुलेशन के 2 आधार तय किए गए हैं। इसके तहत जो सब्सक्राइबर एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, उनकी पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की 12 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।

ज्यादा पेंशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

EPFO Higher Pension Scheme Formula And Required Documents: EPFO की ज्यादा पेंशन वाली योजना (EPFO Pension Scheme) पर श्रम मंत्रालय ने फॉर्मूला जारी करने के बाद उसके लिए जरूरी दस्तावेज की डिटेल भी जारी कर दी है। नए नियमों के तहत उन पात्र सब्सक्राइबर को भी फायदा मिलेगा, जिनके पास नियोक्ता से ज्वाइंट रिक्वेस्ट/अंडरटेकिंग/परमिशन नहीं है। नए प्रॉसेस में ऐसे लोग ज्यादा पेंशन के लिए 26 जून तक दूसरे प्रूफ के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

इस फॉर्मूले से कैलकुलेट होगी पेंशन

EPFO ने जो नया फॉर्मूला बनाया है, उसके तहत पेंशन कैलकुलेशन के 2 आधार तय किए गए हैं। इसके तहत जो सब्सक्राइबर एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, उनकी पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की 12 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।

वहीं जो सब्सक्राइबर 2014 के बाद रिटायर हुए हैं, उनके पेंशन का आधार रिटायरमेंट से पहले की पिछले 5 साल यानी 60 महीने की सैलरी होगी। उसके औसत के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा। चूंकि सरकार एक सितंबर 2014 को पेंशन का फॉर्मूला रिवाइज किया था,इसलिए सितंबर को आधार बनाया गया है।

End Of Feed