EPFO Interest Rate: सरकार ने दिया तोहफा, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज, जानें अकाउंट में कब आएगा पैसा
EPF Interest Rate Increased: EPFO ने पिछले वर्ष की 8.15% की दर से 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25% कर दी है, इसे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है।
अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज
मुख्य बातें
- पिछले वर्ष की 8.15 फीसदी की दर से 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25 फीसदी हुआ
- EPFO के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी घोषणा की है
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी पंजीकृत हैं
EPF Interest Rate Latest News: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है बताया जा रहा है कि EPFO ने पिछले वर्ष की 8.15 फीसदी की दर से 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी है, गौर हो कि इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की थी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर पिछले वर्ष की 8.15 फीसदी की दर से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी गई है।
सरकार ने गुरुवार को EPFO के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इसकी घोषणा की है कि उसने EPF के लिए 8.25% की वार्षिक ब्याज दर को मंजूरी दे दी है।
EPFO ने एक्स पर लिखा है कि वित्त मंत्रालय ने 8.25% की दर से वार्षिक ब्याज दर की मंजूरी दे दी है, इसके अलावा ईपीएफओ ने इस बात पर जोर दिया है कि ईपीएफ सदस्यों के लिए ब्याज दरों का खुलासा तिमाही आधार पर नहीं किया जाएगा।
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था, सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
कब मिलता है इसपर ब्याज?
EPFO प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्याज दर का हर साल एलान करती है बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी पंजीकृत हैं, कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited