EPFO खाताधारकों का इंतजार होगा खत्म ! जल्द आ सकता है ब्याज,ऐसे करें चेक

EPFO Interest Rate: ऐसी संभावना है कि सरकार होली से पहले ब्याज क्रेडिट करना शुरू करे देगी। इसके पहले EPFO के ट्रस्टी ने भी इस पर चिंता जताई था, उनका कहना था ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है। वित्त मंत्रालय ने जून 2022 में 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी।

ऐसे चेक करें EPFO बैलेंस

EPFO Interest Rate: EPFO फंड अकाउंट होल्डर के लिए ब्याज का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही ब्याज का पैसा क्रेडिट कर सकती है। अकाउंट होल्डर नवंबर 2022 से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा क्रेडिट करने का इंतजार कर रहे हैं। EPFO ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि नवंबर से EPF खाताधारकों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक ब्याज अटका हुआ है। जबकि वित्त मंत्रालय ने जून 2022 में ही 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी। ब्याज में देरी पर EPFO ट्रस्टीज भी चिंता जता चुके हैं।

EPFO ट्रस्टी भी जता चुके हैं चिंता

ब्याज में देरी की वजह से अभी तक नहीं बताई गई है। लेकिन ऐसी संभावना है कि सरकार होली से पहले ब्याज क्रेडिट करना शुरू करे देगी। इसके पहले EPFO के ट्रस्टी ने भी इस पर चिंता जताई था, उनका कहना था ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है। हालांकि अभी तक EPFO के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

End Of Feed