EPFO खाताधारकों का इंतजार होगा खत्म ! जल्द आ सकता है ब्याज,ऐसे करें चेक
EPFO Interest Rate: ऐसी संभावना है कि सरकार होली से पहले ब्याज क्रेडिट करना शुरू करे देगी। इसके पहले EPFO के ट्रस्टी ने भी इस पर चिंता जताई था, उनका कहना था ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है। वित्त मंत्रालय ने जून 2022 में 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी।
ऐसे चेक करें EPFO बैलेंस
EPFO Interest Rate: EPFO फंड अकाउंट होल्डर के लिए ब्याज का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही ब्याज का पैसा क्रेडिट कर सकती है। अकाउंट होल्डर नवंबर 2022 से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा क्रेडिट करने का इंतजार कर रहे हैं। EPFO ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि नवंबर से EPF खाताधारकों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक ब्याज अटका हुआ है। जबकि वित्त मंत्रालय ने जून 2022 में ही 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी। ब्याज में देरी पर EPFO ट्रस्टीज भी चिंता जता चुके हैं।
EPFO ट्रस्टी भी जता चुके हैं चिंता
ब्याज में देरी की वजह से अभी तक नहीं बताई गई है। लेकिन ऐसी संभावना है कि सरकार होली से पहले ब्याज क्रेडिट करना शुरू करे देगी। इसके पहले EPFO के ट्रस्टी ने भी इस पर चिंता जताई था, उनका कहना था ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है। हालांकि अभी तक EPFO के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ऐसे चेक करें ब्याज
ईपीएफ का ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाएं। उसके बाद ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद 'For Employees' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
नया पेज खुलने पर आपको 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड फीड करना होगा।
लॉग इनन होने पर आपके सामने ड्रॉप डाउन होगा, इसमें अलग-अलग पीएफ अकाउंट के ऑप्शन होंगे। करेंट मेंबर आईडी को सेलेक्ट करें। इसमें आपका और एम्प्लॉयर दोनों का मंथली कंट्रीब्यूशन देख सकते हैं. साथ ही ओवरऑल बैलेंस भी दिखाई देगा। इसमें ये भी दिखाई देगा कि ब्याज का पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं
SMS और Umang App से कर सकते हैं बैलेंस
बैंलेंस चेकर करने के लिए 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ एसएमएस भी भेजा जा सकता है। 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited