अब 3 मई तक करिए ज्यादा पेंशन का आवेदन, EPFO सदस्यों के लिए अच्छा मौका

EPFO subscribers can opt for higher pension: ज्यादा पेंशन के आवदेन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पिछले सप्ताह ईपीएफओ ने जो ब्योरा जारी किया है। उसमें अंशधारक और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत आवेदन कर सकते हैं। जिसमें 3 मई 2023 तक आवेदन करने का विकल्प है।

मिलेगी ज्यादा पेंशन

EPFO subscribers can opt for higher pension Till 3rd May 2023: अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य, ज्यादा पेंशन के लिए 3 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें यूनिफाइड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ईपीएफओ के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर हाल में सक्रिय किए गए URL में ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि तीन मई, 2023 कर दी गई है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश को देखते हुए इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि ज्यादा पेंशन के लिए 3 मार्च तक ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें

नवंबर 2022 में आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला

संबंधित खबरें

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, ज्यादा पेंशन के आवदेन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पिछले सप्ताह ईपीएफओ ने ब्योरा जारी किया था। इसमें बताया गया था कि अंशधारक और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें 3 मई 2023 तक आवेदन करने का विकल्प है।

संबंधित खबरें
End Of Feed