ESAF Small Finance Bank का IPO हुआ लॉन्‍च, लगा रहे पैसा तो जरूर जान लें ये खास बातें

ESAF Small Finance Bank IPO: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प‌ब्लिक ओपनिंग से पहले गुरवार को एंकर इन्वेस्टर्स से 135.15 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने 60 रुपये प्रति शेयर पर 2,25,24,998 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

IPO के जरिए बैंक का 463 करोड़ जुटाने का टारगेट है।

ESAF Small Finance Bank IPO: ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक ने आज अपना IPO लॉन्च कर दिया है। आज से ये आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्‍शन के लिए उपलब्‍ध है। बैंक ने आईपीओ के ‌लिए प्राइसबैंड 57 रुपये से 60 रुपये रखा है। IPO के जरिए बैंक का 463 करोड़ जुटाने का टारगेट है। आईपीओ की क्लोजिंग डेट 7 नवंबर है।

संबंधित खबरें

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प‌ब्लिक ओपन‌िंग से पहले गुरवार को एंकर इन्वेस्टर्स से 135.15 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने 60 रुपये प्रति शेयर पर 2,25,24,998 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

संबंधित खबरें

एंकर ‌बिडिंग में कौन-कौन से इन्वेस्टर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed