एस्सार, डेजर्ट टेक्नोलॉजी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए करार किया

Essar, Desert Technology: विभिन्न कारोबार से जुड़े एस्सार ग्रुप ने अपनी इकाई केएसए ग्रीन स्टील अरेबिया (जीएसए) परियोजना के लिए नवीकरणीय ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने को लेकर सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनी डेजर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ सोमवार को करार किया।

यह खाड़ी क्षेत्र में पहली हरित इस्पात परियोजना है और अन्य संभावित परियोजनाओं के लिए अवसर भी तलाशेंगे।

Essar, Desert Technology: विभिन्न कारोबार से जुड़े एस्सार ग्रुप ने अपनी इकाई केएसए ग्रीन स्टील अरेबिया (जीएसए) परियोजना के लिए नवीकरणीय ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने को लेकर सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनी डेजर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ सोमवार को करार किया।

संबंधित खबरें

एस्सार ने सोमवार को एक बयान में कहा, “दोनों कंपनियों ने किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए) में एस्सार समूह की ग्रीन स्टील अरबिया (जीएसए) परियोजना के साथ-साथ भविष्य की संभावित परियोजनाओं के लिए नवीकरणीय ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सऊदी अरब को हरित इस्पात उत्पादन और हरित ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी देश के तौर पर स्थापित करेगा।”

संबंधित खबरें

साझेदारी से करेंगे ये काम

संबंधित खबरें
End Of Feed