Shashi Ruia Death: एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 81 वर्ष की उम्र में निधन, छोटी से शुरुआत से बनाया था बड़ा साम्राज्य

Shashi Ruia Passed Away: 1969 में, शशि और उनके छोटे भाई रवि रुइया ने मद्रास पोर्ट ट्रस्ट से बाहरी ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रु के शुरुआती ऑर्डर के साथ एस्सार ग्रुप की स्थापना की। कंपनी ने एक कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग फर्म के रूप में शुरुआत की, जो पुल, बांध और बिजली संयंत्र जैसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाती है।

शशि रुइया का 81 वर्ष की उम्र में निधन

मुख्य बातें
  • शशि रुइया का निधन
  • 81 साल थी उम्र
  • एस्सार ग्रुप के थे को-फाउंडर

Shashi Ruia Passed Away: भारतीय अरबपति और एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपने पीछे ट्रांसफॉर्मेटिव लीडरशिप और इनोवेशन की विरासत छोड़ गए। रुइया परिवार ने एक बयान में कहा, "हम अत्यंत दुख के साथ रुइया और एस्सार फैमिली के संरक्षक श्री शशिकांत रुइया के निधन की सूचना दे रहे हैं। वे 81 वर्ष के थे।" शशि रुइया अपनी विनम्रता और परोपकारी कामों के लिए जाने जाते थे। परिवार ने कहा, "उनकी विनम्रता, गर्मजोशी और हर किसी से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें वास्तव में एक असाधारण लीडर बनाया। श्री शशिकांत रुइया की असाधारण विरासत हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश बनी रहेगी।"

ये भी पढ़ें -

कैसे शुरू किया एस्सार ग्रुप

1969 में, शशि और उनके छोटे भाई रवि रुइया ने मद्रास पोर्ट ट्रस्ट से बाहरी ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रु के शुरुआती ऑर्डर के साथ एस्सार ग्रुप की स्थापना की। कंपनी ने एक कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग फर्म के रूप में शुरुआत की, जो पुल, बांध और बिजली संयंत्र जैसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाती है।

End Of Feed