ET NOW and ET NOW Swadesh: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश ने किया स्पेशल कार्यक्रम का ऐलान, जानें- क्या होगा खास

ET NOW and ET NOW Swadesh: यह कार्यक्रम 2047 में आजादी के 100 साल के करीब पहुंचने पर अपनी समृद्ध विरासत का जश्न मनाएगा। ‘भारत @100’ थीम पर, दोनों चैनल देश के भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक प्रमुख स्तंभों पर प्रमुखता से व्यावहारिक और प्रभावशाली कंटेंट की एक सीरीज प्रसारित करेंगे।

ET NOW and ET NOW Swadesh Announce Special Programming to celebrate 78th Independence Day
ET NOW and ET NOW Swadesh: भारत की आजादी के 77साल पूरे होने के अवसर पर भारत के प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW और हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW स्वदेश ने ‘भारत @100’ के रूप में एक विशेष रूप से क्यूरेट किए गए कार्यक्रम का अनावरण किया है। यह कार्यक्रम 2047 में आजादी के 100 साल के करीब पहुंचने पर अपनी समृद्ध विरासत का जश्न मनाएगा। ‘भारत @100’ थीम पर, दोनों चैनल देश के भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक प्रमुख स्तंभों पर प्रमुखता से व्यावहारिक और प्रभावशाली कंटेंट की एक सीरीज प्रसारित करेंगे।
आजादी के अवसर पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में आर्थिक विकास और इनोवेशन, शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और कल्याण, सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण, गवर्नेंस और लोकतंत्र, टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सामाजिक परिवर्तन और समावेशिता और भारत की वैश्विक भूमिका जैसे विषय शामिल होंगे। गहन विश्लेषण, टिप्पणी और इनोवेशन की प्रेरक कहानियों के साथ, दोनों चैनल एक प्रगतिशील, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर पेश करेंगे।

ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश पर स्वतंत्रता दिवस के दिन के कार्यक्रम

बिजनेस ऑफ नया भारत: 14 अगस्त को प्रसारित होने वाला 30 मिनट का यह डायनमिक शो भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले व्यवसायों की पड़ताल करता है। कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर विकास खेमानी और एनालाइज इंडिया के फाउंडर नूरेश मेरानी की गहन चर्चा के साथ यह शो दोपहर 1:00 बजे इंडिया इंक की सफलता और उन शेयरों ध्यान आकर्षित करता है, जो देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
End Of Feed