यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिजनेस न्यूज चैनल बना ET NOW

ET NOW: टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल न्यूज पोर्टफोलियो ने देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल वीडियो न्यूज नेटवर्क के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसके चैनलों की मंथली रीच 4 बिलियन से ज्यादा है। ईटी नाउ, अप्रैल और मई 2024 में क्रमशः 89.54 मिलियन व्यूज और 110.73 मिलियन व्यूज के साथ अंग्रेजी और हिंदी ग्रुप में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बिजनेस न्यूज चैनल के रूप में उभर रहा है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिजनेस न्यूज चैनल बना ET NOW

ET NOW: भारत का लीडिंग अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ (ET NOW) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिजनेस न्यूज चैनल बन गया है। ईटी नाउ डिजिटल न्यूज वीडियो के क्षेत्र में अपना प्रभुत्व मजबूत कर रहा है। प्लेबोर्ड के डेटा के अनुसार, ईटी नाउ, अप्रैल और मई 2024 में क्रमशः 89.54 मिलियन व्यूज और 110.73 मिलियन व्यूज के साथ अंग्रेजी और हिंदी ग्रुप में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बिजनेस न्यूज चैनल के रूप में उभरा है। यह उपलब्धि भारतीयों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी के साथ-साथ बिजनेस और मार्केट न्यूज के सभी लेटेस्ट अपडेट के साथ सशक्त बनाने के लिए ईटी नाउ की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

पसंदीदा डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म बना ईटी नाउ

पिछले साल अपने डिजिटल क्षेत्र में प्रवेश के बाद से, ईटी नाउ डॉट इन (ETNow.in) ने लगातार प्रभावशाली विकास दिखाया है और टॉप बिजनेस न्यूज प्लेटफार्म में जगह बनाई है। लीनियर ब्रॉडकास्ट, शॉर्ट वीडियो, मार्केट ब्रीफ, कंज्यूमर-सेंट्रिक एक्सप्लेनर्स सहित डिजिटल एग्जक्युशिव कंटेंट की एक पूरी सीरीज के रणनीतिक एकीकरण के साथ ईटी नाउ बिजनेस न्यूज के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक पसंदीदा डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म बन गया है।

टाइम्स नाउ के प्रेसिडेंट और सीओओ-डिजिटल बिजनेस, रोहित चड्डा ने कहा, "ईटी नाउ का डिजिटल विस्तार ट्रांसफॉरमेशनल रहा है। हम डिजिटल कंजप्शन के ट्रेन्ड के हिसाब से रियल एस्टेट, टैक्सेशन, इंश्योरेंस, इंफ्रा, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के अपने कवरेज का और विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। ईटी नाउ में, हम महत्वाकांक्षी व्यूअर्स से कनेक्ट होते हैं, एडवरटाइजर्स को व्यापक पहुंच और मार्केट, स्टॉक, स्टार्टअप और निवेश आदि में रुचि रखने वाले टारगेटेड ऑडियंस के साथ एक अहम प्लेटफार्म प्रदान करते हैं।"

टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल न्यूज पोर्टफोलियो ने देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल वीडियो न्यूज नेटवर्क के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसके चैनलों की मंथली रीच 4 बिलियन से ज्यादा है। इसे अंग्रेजी और हिंदी जनरल न्यूज और बिजनेस न्यूज कैटेगरी में विश्वसनीय, सटीक और निर्णायक न्यूज एनालिसिस के लिए जाना-माना सोर्स माना जाता है।

ईटी नाउ के बारे में

भारत का लीडिंग अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ, टाइम्स नेटवर्क का एक हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, द टाइम्स ग्रुप का ब्रॉडकास्ट डिविजन है। ‘राइज विद इंडिया’ ब्रांड भावना के साथ ईटी नाउ भारत के विकास के लिए समर्पित है और इसका उद्देश्य विवेकशील भारतीयों को देश की विकास कहानी में भाग लेने और उसे प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाना है। यह चैनल मार्केट और फाइनेंस से परे विकास, अर्थव्यवस्था, सरकार और नीतिगत मुद्दों पर केंद्रित अपने कंटेंट के कारण खुद को अन्य बिजनेस चैनलों से अलग करता है। ईटी नाउ के दुनिया भर के 16 देशों में व्यूअर्स हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited